यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जिस वायरल वीडियो की आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चा है, न्यूज1 इंडिया ने की उस वायरल वीडियो की पड़ताल. न्यूज 1 इंडिया के इस फैक्ट चेक में सामने आया है चौंकाने वाला सच. हमारी पड़ताल में सामने आई सीएम योगी के खिलाफ साजिश की एक हैरान करने वाली सच्चाई. सूत्रों की मानें तो यूपी सरकार भी अब इस मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर चुकी है.
सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 26 सेकेंड के इस वीडियो में सीएम योगी कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्रालय और देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद दे रहे हैं. अचानक वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में सीएम योगी गुस्से में कुछ कहते सुनाई दे रहे हैं. पहली नज़र में ही ये बात खटकने वाली थी, लिहाज़ा देश के सबसे बड़े सूबे के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री से जुड़े इस वायरल वीडियो की न्यूज 1 इंडिया ने शुरू की पड़ताल.
वीडियो की गहनता से पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो को सीएम योगी के मूल वीडियो के साथ छेड़खानी करके साजिशन तैयार किया गया है ताकि देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल किया जा सके. इस साजिश के लिए सीएम योगी के मूल वीडियो के आखिरी के 3 सेकेंड का फ्रेम एडिट कर दिया गया और उसमें सीएम योगी से मिलती जुलती आवाज को जोड़ दिया गया. न्यूज1 इंडिया की पड़ताल में सीएम योगी का वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी पाया गया है. सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार जल्द ही इस साजिश में शामिल लोगों की पहचान कर उऩके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाली है.