छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सलियों द्वारा जवानों पर हमले (chhattisgarh naxal attack) में 22 जवान शहीद हो गए, वहीं कई अन्य जवान घायल हुए हैं. नक्सल हमले में एक जवान लापता भी था, जिसको लेकर अब खबर आ रही है कि उन्हें नक्सलियों ने बंधक बना लिया है. लापता जवान का नाम राजेश्वर सिंह है.
राजेश्वर सिंह जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. खबर के मुताबिक मीडिया कर्मियों को आए फोन में राजेश्वर सिंह के बंधक होने की बात कही गई है, वहीं ये आश्वासन दिया गया है कि वह राजेश्वर को कुछ करेंगे नहीं लेकिन उसके लिए कुछ शर्ते होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों ने शर्त रखी है कि वो अब ड्यूटी पर अपनी सेवा नहीं देंगे.
जवान को छुड़वाने के लिए परिवार ने लगाई गुहार
राजेश्वर सिंह जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. वहीं उनके परिवार ने केंद्र से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि वह सकुशल राजेश्वर सिंह को ले आए. राजेश्वर की पत्नी मां और अन्य परिवार जनों का बुरा हाल है, वह अपने बेटे की सलामती की दुआ भी कर रहे हैं. खबर के मुताबिक राजेशर सिंह ने 3 दिन पहले ऑपरेशन पर जाने की बात कही थी, उसके बाद उनसे परिवार की बात नहीं हो पाई. रिपोर्ट की माने तो परिवार राजेश्वर को कई बार फोन भी कर चुके हैं, लेकिन कोई फोन उठा नहीं रहा.
साल पहले पूरा हो चूका है कार्यकाल
राजेश्वर सिंह अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद भी ड्यूटी दे रहे थे, वह पिछले वर्ष ही रिटायर हो चुके थे लेकिन उनके हौसले और जज्बे के कारण उन्हें ऑपरेशन का हिस्सा रखा गया. राजेश्वर सिंह की पत्नी अपने भाई की शादी में जाने की तैयारियां कर रही थी, लेकिन खबर के बाद पूरा परिवार मायूसी में डूब गया है. जैसा आपको बता दें कि शनिवार को नक्सलियों द्वारा जाल बिछाकर जवानों पर हमले की योजना बनाई गई, इसमें 22 जवान शहीद हो गए थे.