उत्तर प्रदेश : गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश जेल में शिफ्ट करने को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी (सुरक्षा और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एएनआई से बातचीत में बताया कि कैसे मुख्तार अंसार उत्तर प्रदेश में तारीखों पर आने से बचने के लिए हतकंडे अपनाता रहा. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कैसे यूपी सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में प्रबल पैरवी कर मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने का आदेश प्राप्त किया गया है.
एडीजी ने कहा कि मुख्तार अंसारी को यूपी शासन और कोर्ट के नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था में उत्तर प्रदेश जेल में शिफ्ट किया जाएगा. एडीजी ने बताया कि मुख्तार अंसारी ने प्रदेश में कई खौफनाक वारदातों को अंजाम दिया है, और उस पर यूपी समेत देशभर में 52 आपराधिक मुकदमे दर्ज है.
शहाबुद्दीन गैंग से भी बनाया संपर्क
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कैसे मुख्तार अंसारी ने शहाबुद्दीन गैंग के साथ मिलकर अपना आपराधिक नेटवर्क तैयार किया, उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी पर पूर्व (पूर्वांचल) में कई जघन्य अपराध दर्ज है, उस पर पुलिस जवान की हत्या का मामला भी दर्ज है.
गैंगस्टर पर यूपी सरकार का आर्थिक प्रहार, 192 करोड़ की संपत्ति कुर्क
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी समेत उसके गुर्गों पर कड़ी कार्यवाई करते हुए उनके आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त किया है. मुख्तार अंसारी द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है, वहीं उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी और उसके गैंग के सदस्यों के पास से कुर्क की गई संप्पति और ध्वस्त की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 192 करोड़ 6 लाख 22 हजार रूपये है.
एडीजी ने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमे 75 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर पर मुकदमों पर जल्द कार्यवाई कर उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी.