देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, प्रदेश की सरकारों ने एक बार फिर कड़े नियम कर दिए हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने प्राइवेट और सरकारी कॉलेज स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. कोरोना नियम के इस आदेश के विरोध में बिहार के सासाराम में छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन एक समय में उग्र हो गया और उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी करना शुरू कर दिया.
भीड़ ने की पत्थरबाजी, तोड़फोड़
सासाराम में भीड़ ने (जिसमें छात्र भी शामिल थे) पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, इस दौरान भीड़ ने कई वाहनों में भी तोड़फोड़ और निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाया. पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाई करते हुए स्थिति को काबू किया.
दोषियों पर पुलिस की कार्यवाई
कार्यवाही की जानकारी देते हुए एसपी रोहता ने बताया कि, कुछ उपद्रवियों ने हंगामा शुरू किया, पत्थरबाजी भी की. सूचना मिलते ही पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और कार्यवाई की जा रही है. एसपी रोहता ने बताया कि जिन लोगों ने भीड़ को उकसाया उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.