देश में कोरोना का कहर जारी है, पिछले 24 घंटों में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस महाराष्ट्र राज्य से आ रहे, वहीं राजधानी मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. सरकार ने भी राज्य में वीकेंड पर नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है, जो फिलहाल 30 अप्रैल तक रहेगा. हॉस्पिटल में मौजूद एक ही बैड पर 2 से 3 लोगों का उपचार चल रहा है, ऐसी वीडियो महाराष्ट्र से आ रही हैं जो प्रदेश में कोरोना की स्थिति को साफ बयां करती है.
बावजूद इसके कई लोग बेफिक्र होकर मौज मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं, जो सरकार के साथ लोगों की भी समस्या को बढ़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर जुहू बीच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इसमें दिख रहा है कि कैसे अत्यधिक भीड़ जुहू बीच पर सैर सपाटे के लिए पहुंच रही है. एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस गौहर खान ने जुहू बीच पर पूर्ण लॉकडाउन की बात तक कह दी.