मौसम विभाग ने 8 अप्रैल तक उत्तराखंड में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. जहां एक ओर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होगी वहीं मैदानी इलाक़ों में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग देहरादून केंद्र की ओर से इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में सोमवार से सात अप्रैल तक पर्वतीय जिलों में बारिश और ओले गिरने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की- हल्की बारिश, बर्फबारी और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.सात अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है.

उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ बर्फबारी की संभावना
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि सात अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश और बर्फबारी से भूस्खलन की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने संबंधित विभागों को सलाह दी है कि वह सड़कों की साफ सफाई के लिए आवश्यक व्यवस्था कर लें. साथ ही वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, रविवार को देहरादून में तापमान में बढ़ोतरी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान रहे.
इस समय मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सुबह-शाम सर्दी होती और दिन गर्म रहता है. ऐसे कई तरह की संक्रामक बीमारियां फैलती हैं. लू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए खान-पान का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.