छत्तीसगढ़ में शनिवार को नक्सलियों द्वारा जवानों पर हुए हमले में 22 जवान शहीद हुए (chhattisgarh naxal attack) और कई अन्य जवान घायल. गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) अपना चुनावी दौरा रद्द कर वापस आ गए थे. आज गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF कैंप पहुंचे, यहां उन्होंने घायल सैनिकों से मुलाकात की और सीआरपीएफ जवानों को संबोधित भी किया. गृहमंत्री अमित शाह ने हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, मैं हमले में शहीद हुए जवानों को मेरी, प्रधानमंत्री और देश की जनता की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं। उनके बलिदान को देश भुला नहीं सकता। उनके परिवारों के प्रति देश की सहानूभूति है.
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, आप ने अपने कुछ साथी जरूर गवाएं हैं. आपके साथियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जिस उद्देश्य के लिए उन्होंने बलिदान दिया है, निश्चित रूप से वह उद्देश्य पूरा होगा और जीत हमारी होगी.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, यह लड़ाई है और इस लड़ाई को हमें अंजाम तक पहुंचाना है. जो हथियार डालकर आना चाहते हैं उनका स्वागत है. लेकिन हाथ में अगर हथियार है तो हमारे पास भी कोई रास्ता नहीं है. कमियों को सुधारने के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे.