करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अभी तक अपने दूसरे बेबी की कोई भी झलक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नहीं दी हैं. लेकिन लगता है नाना रणधीर कपूर ने गलती से इंस्टाग्राम पर सैफिना के दूसरे बेटे की पहली तस्वीर लीक कर दी है. हालांकि रणधीर कपूर ने फौरन तस्वीर को डिलीट भी कर दिया.
दरअसल, सोमवार 5 अप्रैल को करीना के पिता रणधीर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 2 तस्वीरों का कोलाज शेयर किया था। इन तस्वीरों में एक तस्वीर तो तैमूर की थी जबकि दूसरी तस्वीर में दिख रहा बच्चा भी काफी कुछ तैमूर जैसा दिख रहा था। इसके बाद माना जाने लगा कि दूसरा बच्चा करीना का ही छोटा बेटा है। हालांकि कुछ ही समय में रणधीर कपूर ने इस तस्वीर को डिलीट कर दिया। देखें, रणधीर कपूर की शेयर की तस्वीर.

वैसे बता दें कि इससे पहले ही रणधीर कपूर ने यह बताया था कि करीना का छोटा बेटा तैमूर जैसा ही नजर आता है। इसलिए ऐसा अंदाजा लगाना गलत भी नहीं होगा कि यह तस्वीर करीना के छोटे बेटे की हो सकती है। गौरतलब है कि करीना कपूर ने 21 फरवरी 2021 को अपने छोटे बेटे को जन्म दिया था। इससे पहले तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था।