नई दिल्ली: बाहुबली मुख्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी पुलिस और STF की टीम पंजाब के रोपड़ पहुंच गई है. मुख्तार की आज बांदा वापसी तय है. इस बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें पंजाब के रोपड़ से यूपी के बांदा लाते समय सुरक्षा की मांग की गई है. कोर्ट में पेशी के दौरान भी जान को खतरा बताया गया है. याचिका में विकास दुबे एनकाउंटर मामले का उदाहरण दिया गया है.
हालांकि अभी इस अर्ज़ी पर सुनवाई नहीं हुई है. डर इस बात का है कि उनका इस दौरान फर्जी तरीके से एनकाउंटर ना हो. मुख्तार को फ्री एंड फेयर ट्रायल का मौका मिलना चाहिए.
साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि मुख्तार को जेल शिफ्ट के दौरान उनके पूरे सफर की वीडियोग्राफी होनी चाहिए.
रोपड़ जेल के अधिकारी कर रहे यूपी पुलिस का इंतजार
जानकारी के मुताबिक पंजाब में रोपड़ जेल के अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस का इंतज़ार कर रहे हैं. जेलर खुद जेल में बैठे हैं जैसे ही अंसारी को लेने यूपी पुलिस पहुंचेगी उसकी कस्टडी सौंप दी जाएगी.
बता दें कि बाहुबली विधायक मुख्तार को बांदा जेल लाने के लिए पुलिस का एक भारी-भरकम दल सोमवार सुबह पंजाब रवाना हो गया था. इस दल में पीएसी की एक कंपनी और कई वज्र वाहनों के अलावा एंबुलेंस भी शामिल हैं. इससे पहले रविवार को दिल्ली से आए इंजीनियरों ने बांदा जेल के सीसीटीवी कैमरों व जैमर को चेक किया, उनकी कमियां दुरुस्त कीं.