IPL 2021 : देशभर में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस (coronavirus india) ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसने लोगों के साथ सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी है. बढ़ते कोरोना के बीच क्रिकेट का महाकुंभ भारत में शुरू होने जा रहा है. आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच (rcb vs mi) के साथ हो रही है. कोरोना के कारण इस बार आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे, लेकिन बावजूद इसके आईपीएल से जुड़े लोगों की कोरोना पॉजिटिव आने ने आयोजकों की चिंता थोड़ी बढ़ा दी है.
वानखेड़े में आए कोरोना पॉजिटिव केस
आईपीएल 2021 के स्थलों में एक मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम इस समय अपने कोरोना पॉजिटिव केस के कारण चर्चा में बना हुआ है. दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में 2 और ग्राउंडमैन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वहीं एक पलंबर भी संक्रमण से पॉजिटिव पाया गया है.
इससे पहले भी 8 ग्राउंड स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने तैयारी के तौर पर 2 स्थलों को स्टैंड बाय के तौर पर चयनित कर लिया था. आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच ना होने की स्थिति में इंदौर और हैदराबाद के स्टेडियम को स्टैंड बाय तौर पर चयनित किया था.

कई क्रिकेटर्स भी आए कोरोना की चपेट में
इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ किया था कि आईपीएल 2021 अपने तय शेड्यूल और स्थलों पर ही खेला जाएगा. ना सिर्फ ग्राउंड मैन बल्कि कई क्रिकेटर्स भी कोरोना से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. आईपीएल 2021 में सबसे पहला कोरोना पॉजिटिव का केस केकेआर टीम से आया था, टीम के बल्लेबाज नितीश राणा कोरोना पॉजिटिव हुए थे जो बाद में रिकवर हो गए थे. इसके बाद आरसीबी के देवदत्त पडिकल और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव हुए थे.