Jammu And Kashmir : जम्मू के गांधी नगर से तेंदुएं के आतंक का वीडियो सामने आया है. तेंदुएं के हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल भी हुआ है. गांधी नगर के ग्रीन बेल्ट पार्क में तेंदुएं के हमले की सूचना मिलने के बाद वाइल्डलाइफ विभाग टीम भी मौके पर पहुंची है. वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की टीम तेंदुएं को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुआ व्यक्ति को पकड़कर नीचे गिरा देता है, इस पर पास मौजूद व्यक्ति मोटे डंडे की मदद से किसी तरह तेंदुएं को भगाने में कामयाब रहता है.तेंदुएं द्वारा हमले में व्यक्ति बाल बाल बचा.