IPL 2021 शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हुए हैं, लेकिन आईपीएल से जुड़े लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आयोजकों की चिंता जरूर बढ़ गई है. मुंबई का स्टेडियम वानखेड़े (wankhede stadium) कोरोना के कारण सुर्खियों में हैं, हालांकि मुंबई इंडियंस टीम (mumbai indians team) मुंबई से बाहर है और अभ्यास में जुटी हुई है. अब मुंबई इंडियंस से जुड़े पूर्व भारतीय प्लेयर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के टैलेंट स्काउट और विकेट कीपिंग कंसलटेंट किरण मोरे कोरोना (kiran more) पॉजिटिव पाए गए हैं.
किरण मोरे में नहीं कोरोना के लक्षण
आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, लेकिन उन्हें इस संक्रमण से जुड़े कोई लक्षण नहीं है. रिपोर्ट के बाद किरण मोरे सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. इससे पहले आईपीएल 2021 में शामिल हो रहे क्रिकेटर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. अब तक देवदत्त पडिकल, अक्षर पटेल, नितीश राणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से जुड़े प्लेयर भी पाए गए थे पॉजिटिव
आईपीएल 2021 से पहले भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन हुआ था, इसमें सभी पूर्व प्लेयर्स शामिल हुए थे. आयोजन के बाद सचिन तेंदुलकर, युसूफ पठान, इरफान पठान, एस बदरीनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे.