भारत में कोरोनावायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़े हुए हैं, लगातार अधिक संख्या में नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. आती ही कोरोना वक्सीनशन का कार्य भी तेज गति से हो रहा है. फ्रंट लाइन वर्कर्स के बाद 1 अप्रैल से 45 साल और उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने एक और आर्डर जारी किया है. केंद्र सरकार का ये आर्डर अपने कर्मचारियों के लिए निकाला गया है.

45 से ऊपर वाले लगवाएं कोरोना वैक्सीन

केंद्र सरकार ने आर्डर जारी कर अपने सभी कर्मचारियों को कोरोना वेक्सिनेशन लगाने की सलाह देते हुए आर्डर जारी किया है. आर्डर में सभी कर्मचारी जिनकी उम्र 45 या उससे अधिक है, को जल्द कोरोना वैक्सीन लगाने की सलाह दी गई है ताकि देश में बढ़ते कोरोना को नियंत्रित किया जा सके.

देश में बढ़ते कोरोना के मामले

मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना के करीब 97 हजार (96, 982) नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 7, 88, 223 हो गई. वहीं रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 8 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.