देश में कोरोना वायरस का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता हुआ जा रहा है, जिसको लेकर कई राज्य नाईट कर्फ्यू समेत पाबंदियां बढ़ा भी चुके है. कोरोना और इससे जुड़े मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (union health secretary rajesh bhushan) ने महत्वपूर्ण जानकारी दी. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि, देश में कुल कोविड मामलों में से 92 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. वायरस से 1.3% मौतें हुई हैं. और लगभग 6 प्रतिशत नए कोविड मामले हैं. उन्होंने (राजेश भूषण) कहा, कि कई लोग पूछ रहे हैं कि कोरोना टीकाकरण में सभी लोगों को शामिल क्यों नहीं किया गया है.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा, इस टीकाकरण के 2 लक्ष्य हैं, वायरस से मृत्यु को रोकना और सुरक्षा प्रणाली को सुरक्षित बचाए रखना. उन्होंने कहा कि टीकाकरण का उद्देश्य उन्हें वैक्सीन देना नहीं है जो इसे चाहते हैं बल्कि उन्हें देना है जिनको इसकी जरुरत है.
महाराष्ट्र में कोरोना चिंता का विषय – स्वास्थ्य सचिव
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र राज्य को लेकर चिंता जाहिर की, उन्होंने बताया कि प्रदेश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फरवरी में 6 प्रतिशत हो गई थी, वहीं अब 24 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने बताया कि देश में आने वाले पॉजिटिव मामलों में 58 प्रतिशत केस महाराष्ट्र से आ रहे हैं, वहीं मृत्यु दर भी प्रदेश में अधिक (34%) दर्ज किए जा रहे हैं.