मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरिना कैफ (katrina kaif) भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी. कैटरिना कैफ ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा, मैंने खुद को तुरंत सेल्फ आइसोलेट कर लिया है.
उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर्स द्वारा दी गई सलाह और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रही हैं. अभिनेत्री ने उन लोगों से भी कोरोना जांच करवाने की अपील की, जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं.

कई बॉलीवुड सितारे हुए कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सितारे संक्रमण की चपेट में आए हैं. इससे पहले अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. खबर के मुताबिक कैटरिना कैफ कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम भी कर रही थी, जिन्हे अब रोकना पड़ा है वहीं उनके संपर्क में आए लोगों को तुरंत रिपोर्ट जांच की सलाह दी गई है.