इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली (moeen ali) पर विवादित बयान देकर तस्लीमा नसरीन (taslima nasreen) सुर्खियों में हैं, जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उनको निशाने पर भी लिया. वहीं अब तस्लीमा नसरीन के मोईन अली पर दिए बयान को लेकर क्रिकेटर के साथी प्लेयर्स ने भी अप्पति जताई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (jofra archer) ने तस्लीमा नसरीन पर क्या प्रतिक्रिया दी, उससे पहले आपको बताते हैं कि तस्लीमा नसरीन ने आखिर कहा क्या था.
तस्लीमा नसरीन ने मोईन अली पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, अगर मोईन अली क्रिकेटर नहीं होते, तो वह ISIS संगठन से जुड़ने के लिए सीरिया में होते. इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जोफ्रा आर्चर ने लिखा, आप अपने आपे में हो, मुझे नहीं लगता कि आप अपने आपे में हो. वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने लेखिका के ट्वीटर अकाउंट को रिपोर्ट करने को लेकर सभी से अपील की.
खबर आई थी कि CSK टीम की जर्सी पर जो बियर का लोगो लगा हुआ है, उसे हटाने को लेकर मोईन अली ने मांग की है. हालांकि बाद में टीम के सीईओ ने कहा था कि प्लेयर द्वारा ऐसी कोई मांग टीम मैनेजमेंट से नहीं की गई.
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, इसको लेकर वह खुशी जाहिर कर चुके हैं कि उन्हें एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिलेगा. इससे पहले वह विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम का हिस्सा थे.