पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) अब फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. सफलतम कप्तानों में शुमार एमएस धोनी स्पाई एनिमेटेड सीरीज प्रोड्यूस (captain 7 animated series) करेंगे. इस सीरीज का टाइटल महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर पर रखा जाएगा, इसका टाइटल नाम Captain 7 होगा. मैनेजमेंट ने साफ किया है कि स्पाई सीरीज का पहला शो खुद महेंद्र सिंह धोनी पर बेस होगा, जो अभी बनाया जाएगा. आपको बता दें कि ये प्रोजेक्ट एमएस धोनी और साक्षी धोनी प्रोडक्शन हाउस Dhoni Entertainment Pvt Ltd और ब्लैक वाइट ऑरेंज ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड मिलकर बनाएगा.
2022 में रिलीज होगा पहला सीजन
आपको बता दें कि Captain 7 का पहला सीजन अगले वर्ष यानी 2022 में रिलीज किया जाएगा, और इसके शो का नाम पूर्व क्रिकेटर्स के नाम पर रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट में महेंद्र सिंह धोनी के हवाले से लिखा गया कि इस स्टोरी का कांसेप्ट शानदार है. यह क्रिकेट के साथ मेरे अन्य पैशन को भी सामने लाएगा. वहीँ महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने कहा कि, यह शो एडवेंचर्स से भरपूर होगा. वहीं BWO की सीईओ ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर पूरी टीम बहुत खुश है.

भारत के सफलतम कप्तान हैं एमएस धोनी
2 अप्रैल को भारत ने वर्ल्ड कप 2011 की 10वीं वर्षगांठ मनाई थी, और वह वर्ल्ड कप भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही जीता था. महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान भी है. एमएस धोनी ने वर्ष 2020 में 15 अगस्त को अचानक अपने फैंस को चौका दिया था, जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी. हालांकि वह अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करते हैं.