बीजापुर में नक्सलियों द्वारा जवानों पर हमले (chhattisgarh naxal attack) में 22 जवान शहीद हो गए थे, वहीं कई अन्य जवान घायल हुए थे. वहीं जवान राकेश्वर सिंह मनहास घटना के बाद से ही लापता थे, जिसको लेकर अब खबर आई कि उन्हें नक्सलियों ने बंधक बना लिया है.
3 अप्रैल से लापता राकेश्वर सिंह मनहास (rakeshwar singh manhas) के परिवार वालों का भी बुरा हाल है. खबर के मुताबिक अब 4 दिन बाद नक्सलियों ने अपहरण किए गए जवान राकेश्वर सिंह मनहास का फोटो जारी किया है.

परिवार वालों के साथ मिलकर लोकल ने किया हाईवे जाम
वहीं जम्मू कश्मीर के रहने वाले राकेश्वर सिंह मनहास के परिवार वालों का बुरा हाल है, उन्होंने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द जवान को नक्सलियों से बचाकर सुरक्षित लाया जाए. वहीं कुछ लोकल लोगों ने जम्मू अखनूर हाईवे को जाम करते हुए राकेश्वर सिंह की रिहाई की मांग की, इसमें जवान का परिवार भी शामिल हुआ.
साल पहले पूरा हो चूका है कार्यकाल
राजेश्वर सिंह अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद भी ड्यूटी दे रहे थे, वह पिछले वर्ष ही रिटायर हो चुके थे लेकिन उनके हौसले और जज्बे के कारण उन्हें ऑपरेशन का हिस्सा रखा गया. राजेश्वर सिंह की पत्नी अपने भाई की शादी में जाने की तैयारियां कर रही थी, लेकिन खबर के बाद पूरा परिवार मायूसी में डूब गया है. जैसा आपको बता दें कि शनिवार को नक्सलियों द्वारा जाल बिछाकर जवानों पर हमले की योजना बनाई गई, इसमें 22 जवान शहीद हो गए थे.