आईपीएल 2021 (indian premier league) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (mi vs rcb) मैच के साथ क्रिकेट महाकुंभ शुरू हो जाएगा. आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले कई क्रिकेटर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं कुछ प्लेयर्स अब रिकवर भी हो चुके हैं.
रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिकल अब कोरोना से नेगेटिव आ चुके हैं वहीं अपनी टीम संग जुड़ भी गए हैं. इस बीच आरसीबी टीम के एक और प्लेयर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन ये भारतीय नहीं बल्कि विदेशी प्लेयर है.
डेनियल सैम्स हुए कोरोना पॉजिटिव
आईपीएल 2021 में आरसीबी टीम के लिए खेलने जा रहे डेनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनकी लेटेस्ट रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई. डेनियल सैम्स आईपीएल 2021 से पहले पॉजिटिव होने वाले पहले विदेशी प्लेयर भी है, हालांकि कई भारतीय अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं.
