हाल ही में पिता बने भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) अपने घर पहुंचे थे, इसके बाद वह 1 अप्रैल को आईपीएल 2021 (ipl 2021) के लिए क्वारंटाइन हो गए. अब वह आईपीएल में अपनी टीम (RCB) संग है और पूरी कोशिश में जुटे हैं कि इस बार बैंगलोर को अपना पहला टाइटल जीतकर दें.
पत्नी अनुष्का शर्मा (anushka sharma) ने विराट कोहली और खुद का एक वीडियो सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो कुछ ही देर में तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में अनुष्का शर्मा कुछ ऐसा करती हैं, जिसके बाद पति विराट कोहली भी चौंक जाते हैं.
ताकतवर अनुष्का को देखकर चौके विराट कोहली
अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो एक ऐड शूट का है, वीडियो में अनुष्का शर्मा पीछे से विराट कोहली को उठाने की कोशिश करती है और इसमें वह सफल भी हो जाती है. इस पर विराट कोहली इतना चौंक जाते हैं कि अनुष्का शर्मा को दोबारा ऐसा करने की बात कह देते हैं. विराट के कहने पर एक बार फिर अनुष्का शर्मा ऐसा कर देती है. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने इसी वर्ष जनवरी में अपनी पहली संतान को जन्म दिया था.