Covid 19 : देश में कोरोना वायरस की लहार बेकाबू नजर आ रही है, जिस बात का अंदाजा पिछले 24 घंटों में आई रिपोर्ट के आधार पर निकाला जा सकता है. भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 15 हजार नए कोरोना केस सामने आए, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा केस है. देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (corona vaccination drive) भी तेजी से चलाया जा रहा है, और 1 अप्रैल से 45 वर्ष या उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी गई है.
वहीं दिल्ली सरकार (delhi government) केंद्र से लगातार मांग कर रही है कि सभी उम्र वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की मंजूरी केंद्र सरकार को देनी चाहिए. भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन की दवाई विदेशों में भी निर्यात की जा रही है, इसको लेकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तों ने प्रदर्शन भी किया.

केमिस्ट के पास वैक्सीन क्यों नहीं – सौरभ भारद्वाज
कोरोना वैक्सीन के निर्यात को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, केंद्र सरकार से हमारा कहना है कि वैक्सीन सभी को दी जाए. ये वैक्सीन केमिस्ट के पास उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई है. सरकार बता नहीं पा रही है कि इस पर नियंत्रण क्यों किया गया है. लोगों का हक है कि उन्हें वैक्सीन लगे. यह कौन तय करेगा कि वैक्सीन की जरूरत किसे है. आपको बता दें कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन अब तक 80 से अधिक देशों में भेजी जा चुकी है.