देशभर में कोरोना (coronavirus) ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है, पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव के 1 लाख 15 हजार नए मामले सामने आए हैं. देश वासियों में इसको लेकर चिंताएं बढ़ गई है, भारत सरकार लगातार कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination drive) भी तेज गति से चला रही है. इन सबके बीच सोनू सूद (sonu sood) एक बार फिर कोरोना के विरुद बड़े अभियान की तैयारी कर चुके हैं. लॉकडाउन में मजदूर लोगों के मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, कि अब वह किस तरह कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में उतर रहे हैं.
सोनू सूद शुरू करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो साझा किया, वीडियो में सोनू सूद एक गाड़ी से उतर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के ऊपर लिखा हुआ है – India’s Biggest Free Vaccination Drive (भारत का सबसे बड़ी फ्री टीकाकरण अभियान). वहीं गाड़ी का नाम संजीवनी की गाड़ी रखा गया है. सोनू सूद ने वीडियो के साथ लिखा, आपकी वैक्सीनेशन के लिए जल्द आ रहे हैं, सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू.
आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के केस महाराष्ट्र राज्य से ही आ रहे हैं, इस बीच सोनू सूद का वैक्सीनेशन ड्राइव कई गरीब लोगों को फ्री वैक्सीनेशन मुहैया करवा सकता है, जिससे इस संक्रमण के खतरे और फैलने को कम किया जा सके.