आगरा के बाह में होटल संचालक की मौत के बाद परिवार वालों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया, और पुलिस प्रशासन को मौत का जिम्मेदारी ठहराया. परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया है, वहीं जल्द कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि होटल संचालक धर्मेंद्र की पुलिस कस्टडी में तबियत बिगड़ने के बाद उसे एसएनसी दिल्ली रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. मामला थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत क़स्बा के नदगवां मार्ग का है.
अवैध शराब तस्करी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस ने 15 दिन पहले मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक को जेल भेजा था. जिसके बाद धर्मेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ी और जेल प्रशासन ने उसे एसएन अस्पताल आगरा में भर्ती करवा दिया. परिजनों को सूचित करने के बाद बेहतर इलाज के लिए धर्मेंद्र को एसएनसी दिल्ली रेफर किया गया.

हंगामे के बाद भारी पुलिस बल तैनात
हंगामा कर रहे लोगों ने मृत के शव का अंतिम संस्कार करने से भी इंकार किया. परिजनों के हंगामे पर वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं अधिकारीयों ने परिजन को समझाने का प्रयास किया.