भारत में कोरोना वायरस (coronavirus india) का ग्राफ दिनों दिनों बढ़ता जा रहा है, कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा रोजाना नए रिकार्ड्स बना रहा है, जिसने सरकार और जनता दोनों की परेशानी बढ़ा दी है. बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 26 हजार से अधिक मामले सामने आए. भारत में बढ़ते कोरोना का असर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखने लगा है. न्यूजीलैंड (new zealand) ने भारत से आने वाले लोगों की एंट्री पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है.
भारत से लौटने वालों पर रोक
रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. 11 अप्रैल से शुरू होकर फिलहाल 28 अप्रैल तक के लिए रोक लगी रहेगी. खबर के अनुसार ना सिर्फ भारतीय यात्रियों पर बल्कि न्यूजीलैंड के लोगों पर भी भारत से वतन लौटने पर रोक लागू होगी.
भारत की बात करें तो पिछले 3 दिनों से लगातार 1 लाख से ऊपर नए कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं, इसी के मद्देनजर भारत की कई राज्य सरकारें नाईट कर्फ्यू लगा चुकी है.