दुनिया में रेलवे का सबसे बड़ा नेटवर्क भारत में ही है, और हर देशवासी कभी ना कभी इस माध्यम का उपयोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए करता ही है. रेलवे में टीसी (टिकट कलेक्टर) महत्वपूर्ण अधिकारी होता है, जिस पर कई सारी जिम्मेदारियां होती है. कई बार टीसी द्वारा अवैध वसूली की शिकायत भी आती है, लेकिन क्या हो जब टीसी अवैध वसूली तो कर रहा हो लेकिन हकीकत में वह कोई अधिकारी हो ही ना. ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
GRP ने पकड़ा नकली TC
खबर के मुताबिक आरोपी व्यक्ति नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रैन में फर्जी टीसी बनकर अवैध वसूली कर रहा था, यात्रियों ने जब इसकी शिकायत की तब उसके नकली टीसी होने की बात सामने आई. जिसके बाद GRP ने आरोपी को पकड़ लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक नकली टीसी बनकर वसूली कर रहा शख्स JNU से एमफिल कर चुका है. वहीं इससे पहले उसने दिल्ली के एक फाइव होटल में काम करने की बात भी कही. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति दिल्ली का है. गिरफ्तारी के बाद GRP अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है.