लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 6 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसको लेकर प्रदेश की सरकार भी नजर बनाए हुए हैं. मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने स्टेट के सभी विभागों में हेल्प डेस्क बनाने का आदेश जारी किया, ये फैसला प्रदेश में कोरोना के फैलने के स्तर को देखते हुए लिया गया.
इसी के साथ इन हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था होगी. इन विभागों में ऑक्सीमीटर के साथ सैनिटाइजर भी रखना जरुरी होगा. उस स्थिति में सीएमओ और सीएचसी को जानकारी देनी होगी, अगर किसी व्यक्ति की रीडिंग 74% से कम आती है.

प्रयागराज में लगा लॉकडाउन
प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के केस राजधानी लखनऊ से सामने आ रहे हैं, कोरोनावायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए राजधानी में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया जा चुका है. यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. राजधानी के बाद अब प्रयागराज में भी नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है, यहां नाईट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक लगा रहेगा.