भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) एक बार फिर विकराल रूप धारण कर रहा है, पिछले 3 दिनों से भारत में 1 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. कई प्रदेश संक्रमण की वजह वजह से नाईट कर्फ्यू का फैसला ले चुके हैं. केंद्र सरकार तेजी से कोरोना वैक्सीन अभियान भी चला रही है. कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में लगा हुआ है, इसी कड़ी में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (priyanka gandhi vadra) ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कोरोना वैक्सीन की मांग करते हुए ट्वीट किया, और सभी के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की.
प्रियंका गांधी ने याद दिलाया घोषणा पत्र
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, अगर चुनावों में घोषणा पत्र में सबके लिए फ्री वैक्सीन की घोषणा की जा सकती है तो ये सही समय है कि सरकार प्राथमिकता से सबके लिए वैक्सीन की व्यवस्था करे. हमारे देश की जनता के लिए सबसे हितकारी कदम यही है कि सबको वैक्सीन मिले.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सभी को वैक्सीन देने की मांग कर चुके हैं, और इस बाबत उन्होंने केंद्र को पत्र भी लिखा था. वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी कोरोना वैक्सीन लगने वाली उम्र सीमा को हटाकर सभी के लिए वैक्सीन लगाने की मांग केंद्र सरकार से की थी.