कोरोना एक बार फिर पूरे देशभर में अपने पैर पसारता नजर आ रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाने की नौबत आ चुकी है. इसी कारण महाराष्ट्र में बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कई पाबंदियां लगायी है. राज्य में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है, जो कि 6 अप्रैल से रात 8 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा, और वीकेंड पर पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. तो वहीं आपको बता दें कि करण पटेल ने सरकार के इस फैसले को बेवकूफाना बताया है और सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. करण पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टेरी शेयर करते हुए लिखा, ‘अभिनेता अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर सकते हैं. क्रिकेटर अपने मैच खेल सकते हैं. नेता हजारों लोगों के बीच रैली कर सकते हैं. राज्य चुनाव करा सकता है. लोगों से वोट डालने की अपील करता है लेकिन आम आदमी काम पर नही जा सकता यह बहुत ही बेवकूफाना है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र मे कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल चुकी है जिसके चलते बॉलिवुड के कई जाने- माने सितारे इसकी चपेट में भी आ चुके हैं. जिनमें बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हैं जैसे- अक्षय कूमार, कटरीना कैफ, भूमी पेडनेकर और गोविंदा समेत बॉलिवुड की कई महान हस्तियां शामिल है.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो करण पटेल ने अंकिता भार्गव के साथ 2015 में शादी रचाई थी और वहीं शादी के चार साल बाद उनके घर एक नन्ही सी बच्ची का जन्म हुआ. आपको बता दें करण पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. और हाल ही में वो अपनी पत्नी अंकिता भार्गव और बच्ची के साथ मालदीव गए थे. तो वहीं वर्कफ्रंट में भी करण का सफर काफी बहतरीन रहा है आपको बता दें करण अपने बहुचर्चित टीवा सीरियल “ये हैं मोहब्बतें” के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं और इसके अलावा करण पटेल खतरों के खिलाडी में भी नजर आ चुके हैं. और अब ‘रक्तांचल 2’ में भी करण अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.