सोशल मीडिया पर इस समय एक फोटो वायरल हो रहा है, वायरल फोटो में गाजियाबाद के डीएम बैक बैंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जिला अधिकारी की वायरल फोटो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मामला है क्या. दरअसल मोहन नगर के एटीएस कॉलेज में पंचायती चुनाव की ट्रेनिंग चल रही थी, जिसका जायजा लेने के लिए जिले के डीएम पहुंच गए.
ट्रेनिंग कैंप का जायजा लेने आए जिलाधिकारी सीधे जाकर पिछली सीट पर बैठ गए, मास्क लगे होने की वजह से उनको वहां पर कोई नहीं पहचान सका. करीब 30 मिनट तक डीएम ट्रेनिंग क्लास में बैठे रहे, और इस दौरान उन्होंने ट्रेनी के रूप में कई सवाल भी पूछ डाले.

DM जानकार हिचकिचाए प्रशिक्षक
कुछ देर बाद जब प्रशिक्षकों को पता चला कि सवाल पूछ रहा शख्स और कोई नहीं बल्कि जिले के डीएम है तो वह थोड़ा हिचकिचाए, और फिर उन्हें स्टेज पर लेकर गए. डीएम ने प्रशिक्षण ले रहे सभी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए चुआव के दौरान ईमानदारी से कार्य करने की अपील की.