गाजियाबाद : थाना ट्रोनिका सिटी में खड़े वाहनों में लगी आग ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि दमकल की गाड़ी होने के बावजूद सैंकड़ों वाहन जलकर राख हो गए. खबर के मुताबिक लोनी के थाना ट्रोनिका सिटी में खड़े वाहनों में आग लगी, देखते ही देखते आग और बेकाबू होती चली गई.
आग कितनी भीषण थी आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि, ट्रोनिका सिटी में ही दमकल की गाड़ी मौजूद थी लेकिन उससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका. भीषण आग की चपेट में आकर सैंकड़ों वाहन राख हो गए.

3 फायर टेंडर की मदद से बुझाई गई आग
आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां पहुंची थी, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक थाने में खड़े कई वाहन जलकर खाक हो चुके थे. इससे पहले वहां मौजूद सिपाहियों ने रेट मिट्टी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की.


