आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मैच (rcb vs mi) के साथ हो रहा है, मैच चेन्नई में खेला जाएगा. कोरोना के कारण कई प्लेयर्स अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले चुके हैं, उसी में एक थे जोश हेजलवुड. हेजलवुड को इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलना था, लेकिन आयोजन से पहले ही उन्होंने ना खेलने का फैसला ले लिया था. अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम में जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर को शामिल किया गया है.

धोनी की कप्तानी में खेलेंगे जेसन बेहरेनडोर्फ

जोश हेजलवुड की जगह चेन्नई सुपर किंग्स टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ शामिल हुए हैं, जो आईपीएल 2021 में एमएस धोनी की कप्तानी में अपना जौहर दिखाएंगे. हालांकि 30 वर्षीय जेसन बेहरेनडोर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 7 टी20 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 7 विकेट है. जेसन बेहरेनडोर्फ आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, लेकिन पिछले सीजन में वह बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए थे.

आज होगा IPL 2021 का शुभारंभ

आईपीएल 2021 का शुभारंभ आज होगा, जब विराट कोहली की आरसीबी और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टीम आमने सामने होगी. आपको बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने का रिकॉर्ड है, टीम इस सीजन में अपना 6th खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.