भारत में बढ़ते कोरोना केसों के साथ सरकार और जनता की चिंताएं बढ़ गई है, इसी को ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकारें नाईट कर्फ्यू लगा चुकी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री केंद्र से अपील कर चुके हैं कि प्रदेश में वैक्सीन लगवाने के लिए उम्र सीमा को हटा दिया जाए. आज महाराष्ट्र से एक और चिंताजनक तस्वीर सामने आई, जब मुंबई स्थित BKC जंबो वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई. दरअसल जब योग्य लोग बीकेसी जंबो सेंटर के बाहर पहुंचे तो एक पर्चा पाया, जिसमें वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए लिखा गया था कि अगले आदेश तक सेंटर बंद रहेगा.
70 अन्य सेंटर भी हुए बंद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में ही करीब 70 सेंटर कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण बंद हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक अभी 1 लाख 80 हजार वैक्सीन अभी आना बाकी है, जो शाम या रात तक पहुंचेंगी. आपको बता दें कि 121 में से 70 सेंटर कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण शुक्रवार को बंद रहे, वहीं कुछ सेंटर्स कुछ देर खुलने के बाद बंद हो गए. वहीं बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर के डीन ने कहा, हम स्टोक्स खत्म होने से 1 दिन पहले वैक्सीन मंगवा लेते हैं, कल तक हमारे पास उचित मात्रा में दवाई थी. कल रात हम वैक्सीन आने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वैक्सीन नहीं आई. अब हमारे पास सिर्फ 160 डोज ही है.

आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र राज्य से ही आ रहे हैं, वहीं मुंबई भी संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है. मुंबई में रहने वाले कई बॉलीवुड सितारे भी अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.