पश्चिम बंगाल में चुनाव (west bengal election 2021) चल रहे हैं, सभी पार्टियां जोरो शोरों से अपना चुनावी अभियान चला रही है और पूरी कोशिश में जुटी हुई कि आने वाली 2 मई को प्रदेश में सत्ता हासिल कर सके. इसी सिलसिले में बॉलीवुड से राजनीती में आने वाली जया बच्चन (jaya bachchan) इस समय पश्चिम बंगाल में हैं.
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन वेस्ट बंगाल में ममता बनर्जी (mamta banerjee) के लिए वोट मांग रही है. एक रैली के दौरान अभिनेत्री जया बच्चन को एक व्यक्ति की हरकत पर इतना गुस्सा आया, कि उन्होंने अपने हाथ से उसके सर पर मारते हुए उसे दूर किया.
सेल्फी लेना चाहता था शख्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन चुनावी रैली में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही हैं, इस दौरान उन्होंने कोरोना के मद्देनजर मास्क भी पहना हुआ है. तभी एक शख्स उनकी गाड़ी तक आता है, और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगता है. इस पर गुस्सा होकर अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन उन्हें हाथ से मारकर दूर कर देती है और फिर से लोगों की तरफ हाथ हिलाते हुए अपनी रैली जारी रखती है.

