यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 8,490 मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 39 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ने से विद्युत शवदाह गृहों पर कतार भी लम्बी होती जा रही है. यूपी में कोरोना वायरस नए रिकॉर्ड बना रहा है. नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 8,490 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार हो गई है. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 54 हजार हो गई है. राज्य में कुल 6,06,063 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,084 थी.


कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ने से विद्युत शवदाह गृहों पर कतार भी लम्बी होती जा रही है. गुरुवार को रात नौ बजे तक 38 शवों का अंतिम संस्कार हुआ. इसमें 18 बैकुंठ धाम व 20 गुलाला घाट पर दाह संस्कार हुआ. इस दौरान लोगों को लम्बा इंतजार करना पड़ा। लोगों को पांच से छह घंटे तक लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा. दोनों विद्युत शवदाह गृहों पर सुबह से ही शवों का पहुंचना शुरू हो गया था. अपराह्न एक बजे तक 12 शव पहुंच चुके थे. इसमें तीन का अंतिम संस्कार हो सका था. यहां लोगों को टोकन दिया जा रहा था. एक शव के अंतिम संस्कार में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है. लगभग एक घंटे शव को जलने में व 15-20 मिनट सेनेटाइज करने में खर्च होता है. यहां पर दो मशीनें हैं. लेकिन एक मशीन दो दिन से खराब हो गई थी.

बैकुंठ धाम के कर्मचारियों के मुताबिक गुरुवार को भी यही स्थिति रहेगी. रातभर अंतिम संस्कार होता रहेगा. उधर गुलाला घाट पर भी लोगों को नम्बर दिया गया था. यहां पर भी देर रात तक 20 शवों का अंतिम संस्कार किया गया