पिछले कई दशकों में शायद ही ऐसी कोई महामारी ने पूरे विश्व को डराया, जैसा कोरोनावायरस महामारी ने. वैसे तो कोरोना संक्रमण कई तरह से खतरनाक है, लेकिन इसका एक पहलू ऐसा है जो इसे सबसे अलग बनाता है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सबसे अधिक पीड़ा इस बात से होती है, कि इस दौरान वह अपने सगे संबंधियों से भी नहीं मिल सकता.
बिमारी के समय बीमार को अपनों का स्पर्श एक दवा की तरह साबित होता है, जो कोरोनावायरस में मुमकिन नहीं है. हालांकि इंसान हर समस्या का समाधान निकालने में सक्षम है, ये ब्राजील की नर्सों ने एक बार फिर साबित कर दिया. दरअसल नर्सों ने कुछ ऐसी तरकीब निकाली है, जिससे कोरोना संक्रमित को अपनों का स्पर्श मिल सके.

इस तरह मिलेगा अपनों का स्पर्श
कोरोना पीड़ित व्यक्ति के लिए नर्स ने कुछ ऐसी तरकीब निकाली, जिससे उसका अकेलापन दूर करने में मदद मिल सके. नर्स ने 2 डिस्पोजल ग्लव्स में गुनगुना पानी भरकर आपस में बाँध दिया. फिर इसको मरीज के हाथों में इस तरह रखा, मानों व्यक्ति का हाथ किसी ने पकड़ के रखा हो. ये मरीज को एहसास दिलाएगा कि, उसका हाथ किसी ने पकड़ रखा हो. नर्स की ये तरकीब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं.