जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया. खुफिया सूचना पर पुलिस के कार्यवाही को अंजाम दिया, और घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ शोपियां जिले जान मोहल्ले में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक जब सुरक्षा बल (सेना की 44 RR और CRPF का संयुक्त दल) ने उस स्थान को घेरा, जहां आतंकी छिपे हुए थे तब वहां मौजूद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
5 आतंकियों के मारे जाने की खबर
वरिष्ठ अधिकारी ने 5 अज्ञात आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. इस मुठभेड़ में 3 जवानों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है. वहीं अवंतीपोरा के त्राल में नोबुग में अभी भी एनकाउंटर जारी है, इस ऑपरेशन में पुलिस और सुरक्षा बल शामिल है. खबर है कि मस्जिद के अंदर छिपे 2 आतंकी सुरक्षा बल पर फायरिंग कर रहे हैं.