गाजियाबाद नगर निगम की आज BSE में लिस्टिंग की गई है। गाजियाबाद नगर निगम की बान्ड लिस्टिंग से 150 करोड़ रुपए आए हैं जबकी 400 करोड़ रुपए आने का लक्ष्य रखा गया है। इन रुपयों का इस्तेमाल गाजियाबाद में वॉटर सीवरेज ट्रीटमेंट में किया जाएगा। इससे भूजल पर कम जोर पड़ेगा और इस्तेमाल हुए पानी को दोबारा इस्तेमाल के योग्य बनाया जाएगा।
दिल्ली के होटल ओबराय में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा, केंद्रीय शहरी आवास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, सीएम के सलाहाकार केशव वर्मा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन व जनरल वीके सिंह मौजूद रहे।
इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक नया इतिहास बना रहा है। एक तरफ कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है दूसरी तरफ निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। लखनऊ के बाद गाजियाबाद ने अपना म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किया है, जिसमें निवेशकों ने जिस प्रकार से यूपी में दिलचस्पी दिखाई है।
बता दें कि जल्द ही प्रदेश के नगर निगम भी अपने म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करेंगें। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि यूपी के शहर अब अन्य राज्यों के विकसित शहरों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं।