पूर्व भारतीय कप्तान और द वॉल नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (rahul dravid) अपने शांत रवैये की वजह से जाने जाते हैं, उन्हें बहुत कम मौकों पर मैदान पर या मैदान से बाहर गुस्सा करते हुए देखा गया है. उनके फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत में भी उनको शांत व्यवहार के लिए जाना जाता है, और जब इससे उलट राहुल द्रविड़ गुस्सा करते हुए नजर आए तो कप्तान विराट कोहली (virat kohli) भी यकीं नहीं कर पाए!
राहुल द्रविड़ के इस वीडियो में वह गाड़ी में बैठे हुए हैं, और बहुत ज्यादा गुस्सा कर रहे हैं. कभी वह दूसरी कार की गाड़ी पर खाने का सामान मार दे रहे हैं तो कभी पास खड़ी गाड़ी का साइड मिरर तोड़ तोड़ते हुए नजर आते हैं. राहुल द्रविड़ के इस वीडियो को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
राहुल द्रविड़ के गुस्से वाला वीडियो, विराट कोहली को नहीं हुआ यकीं
दरअसल ये वीडियो किसी एड का नजर आता है, जिसमें राहुल द्रविड़ को गुस्सा करते हुए दिखाया जा रहा है. विराट कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, राहुल द्रविड़ का ये रूप पहले कभी नहीं देखा. इसके साथ उन्होंने हंसते हुए इमोजी शेयर किए.
आज से आईपीएल 2021 का आगाज हो रहा है, और पहला मैच विराट की आरसीबी और रोहित की मुंबई के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 इस बार कोरोनावायरस की वजह से बिना दर्शकों में खेला जाएगा.