देशभर में 4 मई से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अंतर्गत 10वीं और 12वीं के एग्जाम आयोजित होने थे, जिसके स्थगित करने को लेकर कई लोग सवाल उठा चुके थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ इस पर आज बैठक कर बड़ा फैसला लिया है. सीबीएसई 10वीं के पेपर अब रद्द कर दिए गए हैं, हालांकि उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
सीबीएसई 10वीं के सभी छात्रों का परिणाम Objective Criterion के आधार पर निकाला जाएगा. यहां ये बात ध्यान देने योग्य हैं कि अगर इस आधार पर परिणाम से बच्चा समहत नहीं होता है तो एग्जाम सेंटर जाकर पेपर दे सकता है. उन बच्चों के लिए बोर्ड भविष्य में पेपर आयोजित करेगा, जब कोरोनावायरस से बिगड़ रही स्थिति में सुधार नजर आएगा.
12 वीं की परीक्षाएं स्थगित
वहीं सीबीएसई 12वीं के बच्चों की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला मीटिंग में लिया गया है. अब भविष्य में 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं होंगी, जब कोरोनावायरस से स्थिति में सुधार होता दिखेगा.