लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है.
अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले दिनों जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि वे सभी अपनी जांच करा लें. अखिलेश यादव ने संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेशन में रहने की अपील भी की. वहीं, योगी सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएम ऑफिस पहुंचा कोरोना वायरस
कोरोना वायरस का प्रकोप अब यूपी के सीएम ऑफिस तक पहुंच गया है. इसी वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सीएम अब सभी कार्य वर्चुअली करेंगे.