‘…5 साल बीत गए, हमारे साथ आते ही फिर वही सब शुरू’, लालू परिवार पर रेड को लेकर CM नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार शनिवार को लालू प्रसाद यादव के परिवार और आरजेडी नेताओं पर हुई रेड को लेकर चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने मामले में पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रेड आज से नहीं हो रही, ये तो पांच साल से चल ही रही है। हम लोग सरकार बनाते हैं और रेड शुरू हो जाती है। अब क्या मामला है, क्या कहा जाए, जिनके यहां रेड हुई उन्होंने तो बता ही दिया है कि क्या है।

‘…5 साल बीत गए, हमारे साथ आते ही फिर वही सब शुरू’

सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर समन को लेकर कहा कि जिसके साथ हुआ है वो तो जवाब दे ही रहें, अब हम क्या बोलेंगे। उन्होंने कहा कि शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है उस पर हम कुछ नहीं बोलते। साल 2017 में हुआ था तो हम तब भी कुछ नहीं बोले।

उस वक्त इन्हीं कारणों की वजह से आरजेडी और जेडीयू अलग हो गई थी। अब पांच साल बाद फिर रेड हो रही, क्योंकि हम लोग फिर से साथ आए हैं। इसमें क्या कहें कितने साल से रेड चल रही।

‘बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही…’

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि साल 2017 में वहां बात हुई तो हमने वहां के लोगों की बात मान ली और उनके यानि बीजेपी के साथ चले गए। फिर इधर आए हैं तो ये सब शुरू हो गया है। इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। हालांकि शुक्रवार को लालू परिवार पर हुई रेड को लेकर वह बिना प्रतिक्रिया दिए निकल गए। लेकिन शनिवार को उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जब भी बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तभी ये सब शुरू हो जाता है।

Exit mobile version