कानपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद भी दबंगो का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दबंग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताज़ा मामला चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ से सामने आया है जहां एक विधवा की जमीन पर दबंगो ने कब्जा करने के चलते जमकर ताँडव मचाया। शिकायत करने पर अब वृद्धा को हत्या की धमकी भी दे रहे हैं। आरोप है कि जाजमऊ चौकी इंचार्ज की कार्यशैली से परेशान महिला ने थाना प्रभारी चकेरी से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ की रहने वाली शहनाज़ जहां ने बताया कि, एक साल पहले पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद कुछ दबंगों की जमीन पर नजर खराब हो गई। विपक्षी अक्सर उसे लालच देकर जमीन हड़पने की कोशिश में जुटे हैं। आरोप है कि बीते दिनों आरोपितों ने उसकी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर लिया है। पता लगने पर विरोध किया तो आरोपितों ने हत्या की धमकी दी और अभद्रता करते हुए भगा दिया। पीड़िता ने थाना प्रभारी चकेरी से शिकायत की है, जिन्होंने जांच करवा कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की बागडोर संभालते ही शासन-प्रशासन में तमाम शिकायतें अवैध कब्ज़े की आने लगी हैं। गरीब व कमज़ोर लोगों की ज़मीनों सहित अन्य तरह की खाली ज़मीनों पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर बड़ा लाभ कमाया जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री ऐसे भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने एवं अनाधिकृत कब्ज़े/अतिक्रमण को हटवा कर संबंधित मालिक को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन कानपुर में इसकी ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही बयां कर रही है।