प्रयागराज: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अन्य शिक्षा बोर्डों की तरह मदरसा शिक्षा परिषद के अंदर संचालित मदरसों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू कराने की स्वीकृति दी गई है.
इन कक्षाओं की पढ़ाई होगी ऑनलाइन
अब जल्द ही मदरसों की कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12 तक एवं कामिल – फाजिल की कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी. इसके लिए मदरसा शिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त सभी मदरसों को अनुमति दे दी गई है. जिसका लाभ हजारों छात्रों को मिल सकेगा.

मंत्री नन्दी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास और मार्गदर्शन से आज उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आई है. ट्रिपल टी के अदभुत प्रयोग से आज प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.7 प्रतिशत है. जिसकी सराहना WHO ने भी की है.