54th KV National Sports Meet : दिल्ली में खेली गई 54वीं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2024-25 का माहौल ही कुछ और था। आर.के. खन्ना इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम में जब-जब दिल्ली की टीम कोर्ट पर उतरी, तो लगा जैसे जीत पक्की है। और आखिरकार वही हुआ – दिल्ली की लड़कियों ने पूरे टूर्नामेंट पर कब्जा जमाकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
सबसे बड़ी बात ये रही कि इस जीत की कमान संभाली कौशांबी की बेटी इला पाण्डेय ने। गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय की छात्रा और टीम की कप्तान इला ने जैसे ही ट्रॉफी उठाई, पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। छोटे से गाँव निधियावां से निकली इला ने दिखा दिया कि अगर जज़्बा बड़ा हो, तो मंच छोटा-बड़ा कोई मायने नहीं रखता।
टीम मुकाबलों में दिल्ली रीजन ने सबको धो डालते हुए जीत अपने नाम की। हालांकि, व्यक्तिगत कैटेगरी में इला को थोड़ा झटका लगा। फाइनल में जयपुर रीजन की इशिका बनावत ने सुपर टाई ब्रेक में 7-6 से उन्हें हराया। लेकिन यहाँ भी इला ने जबरदस्त फाइट दी और उपविजेता बनकर भी वाहवाही लूटी। अब बात करें मेहनत की – तो इला का सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा। दिल्ली में कोच कुलदीप शर्मा से लगातार ट्रेनिंग, जर्मनी में इंटरनेशनल कोच सासा नेनसेल से तीन महीने की प्रैक्टिस और स्पेन की मशहूर जेसी फेरेरो अकैडमी में ट्रेनिंग… ये सब उनकी मेहनत और जुनून की गवाही देता है। और यही वजह है कि आज वो इस मुकाम पर खड़ी हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत…
दिल्ली की इस धमाकेदार जीत ने साफ कर दिया कि बेटियां किसी भी मामले में पीछे नहीं। ये जीत सिर्फ दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे देश की है। खासकर कौशांबी की मिट्टी पर तो आज गर्व होना लाज़मी है, क्योंकि उसकी बेटी इला पाण्डेय ने साबित कर दिया कि सपने देखो तो उन्हें पूरा करने का दम भी रखो। अब सबकी नज़रें इस पर हैं कि इला कब भारत का झंडा इंटरनेशनल लेवल पर बुलंद करती हैं। लेकिन फिलहाल इतना तय है कि 54वीं स्पोर्ट्स मीट की ये जीत और इला का यह जलवा लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।