मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष के आज हो रहे प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. वीरपाल निर्वाल की जीत लगभग निश्चित लग रही है। भारतीय जनता पार्टी के बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के साथ एक बड़े काफिले में 27 जिला पंचायत सदस्य एक साथ कचहरी पहुंचे जहां वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनके अलावा भी एक-दो वोटर अपना वोट डाल चुके है। जिनको भाजपा के पक्ष में माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक़ 7 मुस्लिम ज़िला पंचायत सदस्य भाजपा प्रत्याशी को वोट देने पहुँचें हैं जिनमें शाहनवाज़ भी शामिल है।
भाजपा सूत्रों का दावा है कि उनके पास 30 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन हासिल है जिसके बाद 43 सदस्य वाली जिला पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. वीरपाल निर्वाल की जीत निश्चित दिखाई दे रही है। इसी बीच संयुक्त विपक्ष प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई सतेंद्र बालियान ने आरोप लगाया है कि भाजपा सत्ता के दबाव में चुनाव में धांधली कर रही है। इस समय मतदान चल रहा है और भाजपा प्रत्याशी व भाजपा खेमा खुशी में नजर आ रहा है। आज तीन बजे तक मतदान होगा जिसके तुरंत बाद मत गणना करके चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।