71st National Awards : हाल ही में हुए 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दोनों की कैमिस्ट्री ने फैंस को भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर इन ‘बॉलीवुड बेस्टीज’ के कई दिल छू लेने वाले लम्हे तेजी से वायरल हो रहे हैं। कहीं शाहरुख रानी का पल्लू संभालते दिखे, तो कहीं वह उनके बालों को ठीक करते नजर आए।
एक और वीडियो में रानी मुखर्जी शाहरुख को मेडल पहनाते हुए दिखाई दे रही हैं, जो दर्शकों को बेहद प्यारा लगा। इन खूबसूरत पलों को देख कर फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी — कुछ ने इन्हें “ऑन-स्क्रीन मैजिक का रियल मोमेंट” कहा, तो किसी ने लिखा, “ये बॉन्डिंग सच में खास है।”
लंबे समय की है दोस्ती
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की दोस्ती इंडस्ट्री में हमेशा से मिसाल रही है। ‘कुछ कुछ होता है’, ‘चालते-चालते’, ‘वीर-ज़ारा’ जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब जब नेशनल अवॉर्ड के मंच पर दोनों को साथ देखा गया, तो उनका आपसी सम्मान और अपनापन एक बार फिर लोगों के दिलों को छू गया।
यह भी पढ़ें : स्कूटी पर सवार पान खाते रावण का वीडियो वायरल, नई सदी…
Congratulations to the King of Bollywood! After 33 years of enchanting hearts, #SRK finally bags his first National Award for Best Actor. A well-deserved triumph! #NationalAward #Jawan
— 𝕭𝖎𝖏𝖚⚜️ (@Bij_uji) September 23, 2025
इस खास मौके पर न सिर्फ शाहरुख और रानी को बल्कि करण जौहर, विक्रांत मैसी और दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। सभी कलाकारों को उनके बेहतरीन योगदान और अदाकारी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।
सोशल मीडिया पर फैंस का बरसा प्यार
शाहरुख और रानी की ये कोज़ी और केयरिंग केमिस्ट्री नेटिज़न्स को काफी पसंद आ रही है। कई फैंस ने लिखा कि “इन दोनों की दोस्ती और प्रोफेशनल बॉन्डिंग आज के दौर में दुर्लभ है।” एक यूजर ने लिखा, “ये सिर्फ अवॉर्ड सेरेमनी नहीं, एक इमोशनल रीयूनियन था।”



