7th International Film Festival: देहरादून में होगा 11 से 13 नवंबर तक फिल्म फेस्टिवल, ये मशहूर हस्तियां करेंगी शिरकत

देहरादून में 7वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आयोजन 11-13 नवंबर को देहरादून में सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में हो रहा है। देहरादून फिल्म फेस्टिवल पर्यटन को बढ़ावा देने की एक कोशिश है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस राज्य के दर्शकों के लिए फिल्मों का प्रदर्शन करना है, ताकि यहां भी लोग सिनेमा के प्रति जागरूक हो

फिल्म जगत से लोग चर्चा भी करेंगे

इस फेस्टिवल में न सिर्फ सिनेमा को दिखाया जाएगा बल्कि स्थानीय दर्शकों के साथ जुड़े फिल्म जगत से लोग चर्चा भी करेंगे। ये फिल्म फेस्टिवल पिछले 6 वर्षों से हो रहा है.इसका उद्देश्य युवाओं को दुनिया भर की मशहूर हस्तियों के सामने अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन करने में सक्षम बनाना है।

फिल्म जगत से लोग समारोह में शिरकत करने वाले हैं

फिल्म फेस्टिवल में सीमा बिस्वास, मनजोत सिंह, सुभाष घई, मौसमी चटर्जी, हिमानी शिवपुरी, जिमी शेरगिल , विनय पाठक, सौरभ शुक्ला, रमेश सिप्पी, शरमन जोशी, पूजा भट्ट,दिव्या दत्ता, सतीश कौशिक रजा मुराद, प्रेम चोपड़ा ने समारोह में शिरकत करने वाले हैं.

मंत्रियों, विदेशियों और उद्योगपतियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

इनके अलावा कई मंत्रियों, विदेशियों और उद्योगपतियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस साल फिल्म फेस्टिवल में अभिषेक दुधैया, दीपिका चिखलिया, रोहित बोस रॉय ,बृजेंद्र कला आदि उपस्थित होने वाले हैं.

Exit mobile version