Rajya Sabha elections : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के खेल में यूपी से बीजेपी के 8 प्रत्याशियों की विजय, सपा के भी 2 उम्मीदवारों को मिली सफलता

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के खेल में यूपी से बीजेपी के 8 प्रत्याशियों की विजय, सपा के भी 2 उम्मीदवारों को मिली सफलता

लखनऊ। राज्यसभा के लिए उत्तरप्रदेश के 10 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे मंगवार को देर शाम जारी हो गए। नतीजों में बीजेपी को 10 में से 8 सीटों पर जबकि अन्य 2 सीटों पर सपा के उम्मीदवारों को सफलता मिली। ज्ञात हो कि राज्यसभा के प्रदेश में हुए वोटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जिसका नतीजा हुआ कि बीजेपी के 8 वें उम्मीदवार संजय सेठ जीत गए।

जमकर हुई क्रॉस वोटिंग

राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश में जमकर क्रॉस वोटिंग भी हुआ। सपा के करीब 7 से अधिक विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया। जबकि पार्टी के विधायक महाराजी प्रजापति ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। गौरतलब हैं कि राज्यसभा के लिए प्रदेश से कुल 395 विधायकों ने अपना मत डाला। बाकी 4 विधायकों ने अपना ने मत कआ प्रयोग नही किया।

राज्यसभा में उत्तरप्रदेश से विजयी सांसद

सुधांशु त्रिवेदी -38 वोट
आरपीएन सिंह -37 वोट
चौधरी तेजवीर सिंह -30 वोट
अमरपाल मौर्य -38 वोट
संगीता बलवंत -38 वोट
संजय सेठ -29 वोट
साधना सिंह -38 वोट
नवीन जैन -38 वोट

जया बच्चन -41 वोट
रामजी लाल सुमन – 40 वोट

ये भी पढ़ें; भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, मामले में सरकार को भी लगाई फटकार

इन्होंने की क्रॉस वोटिंग

सपा के इन विधायकों ने राज्यसभा के लिए वोटिंग में क्रॉस वोटिंग की। इसमें आशुतोष मौर्य, हाकिम चन्द्र बिंद, अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम शामिल है। जबकि सुभासपा विधायक जगदीश नारायाण राय ने सपा को वोट किया।

Exit mobile version