Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जल्द ही इस्राइल में रिलीज होगी ‘THE KASHMIR FILES’, विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

जल्द ही इस्राइल में रिलीज होगी ‘THE KASHMIR FILES’, विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

The Kashmir Files: हाल ही में फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि देश में धमाल मचाने के बाद अब उनकी फिल्म विदेश में भी तहलका मचाने को तैयार है। बीते महीने रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स देशभर में काफी पसंद की गई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड कायम किए थे। कश्मीर में हुए अत्याचार की कहानी बयां करती इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इसी बीच अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आई हैं। 

हाल ही में फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि देश में धमाल मचाने के बाद अब उनकी फिल्म विदेश में भी तहलका मचाने को तैयार है। फिल्म मेकर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, भारी मांग पर द कश्मीर फाइल्स 28 अप्रैल को इस्राइल में रिलीज हो रही है। मैं फिल्म के पोस्टर के उद्घाटन के लिए हमारे स्टूडियो में आने के लिए महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी को धन्यवाद देता हूं। यह आतंकवाद से लड़ने और मानवता को बढ़ावा देने के हमारे आने वाले लक्ष्य को साझा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस फिल्म ने देशभर में काफी प्रशंसा हासिल की थी। फिल्म के रिलीज होते ही इसे आम से लेकर खास सभी की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। यहां तक की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी। फिल्म पर अपने विचार देते हुए पीएम ने कहा था कि इस फिल्म में वह दिखाया गया है, जिसे कई साल से दबाने का कोशिश की गई थी। इतना ही नहीं फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए देश के कई राज्यो ने इस फिल्म को टैक्स फ्री तक कर दिया था। 

 फिल्म की बाते करें तो विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल 11 मार्च को रिलीज की गई थी। फिल्म की कहानी 90 के दशक में कश्मीर की घाटी में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी पर आधारित थी। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मृणाल कुलकर्णी जैसे कलाकार नजर आए हैं। करेक्शन की बात करें तो 250 करोड़ के क्लब में एंट्री करते ही यह फिल्म कोरोना काल के बाद की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

(By: Abhinav Shukla)

Exit mobile version