ताजा मामला बस्ती सदर ब्लाक के डारीडीहा स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां मिड डे मील के लिए आए खाद्यान्न को बिक्री के लिए दुकानदारों के पास भेजा जा रहा है।
इसकी सूचना जब आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने खाद्यान्न ले जा रहे वाहन की जांच पड़ताल में जुट गए। पास ही के एक दुकानदार के यहां जब पिकअप बैंन खड़ी हुई तो उस पर लदा मिड डे मील का खाद्यान्न देखकर ग्रामीण भड़क गए।
वहीं दुकानदार लोगों की भीड़ देखकर सहम गया और उसने साफ साफ कैमरे पर विश्वास दिलाया कि 19 रुपए प्रति किलोग्राम गेहूं और 16 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चावल की खरीद के लिए सौदा तय हुआ था। जिसके बाद यह पिकअप उसके दुकान तक पहुंची है।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने जब पुलिस को दी तो पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार मिड डे मील का खाद्यान्न दुकानदारों तक भेजा जाता रहा किंतु सबूतों के अभाव में कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हो सकी थी।
फिलहाल मामले की सूचना बड़े अधिकारियों को दी गई है और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय मामले की जानकारी इकट्ठा करने में जुट गए हैं।